....कर्म की बाती,ज्ञान का घृत हो,प्रीति के दीप जलाओ...
उपरोक्त विवरण में राज्यों की जनसंख्या पर प्रतिशत वैश्यावृत्ति को दृष्टिगत
करने पर हम दो वर्ग देखते हैं—
१,जिन राज्यों में सामाजिक
बंधन अच्छे हैं, महिलाओं –पुरुषों में खुलापन कम है वहा सबसे कम
वैश्यावृत्ति है, जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश , गुजरात ... ये
प्रदेश अपेक्षाकृत कम आय व शिक्षा वाले होते हुए भी |
२. जिन राज्यों में सामाजिक बंधन शिथिल हैं, खुलापन अधिक है वहां वैश्यावृत्ति
काफी है ..यथा बंगाल ,तामिलनाडू, महाराष्ट्र ....आंध्र, कर्नाटक --- अपेक्षाकृत
आय व शिक्षा अच्छी होते हुए भी |
----अर्थात सामाजिक व नैतिक
बंधनों की कमी व पहनावा, चाल-चलन, आदि खुलेपन का स्त्री-पुरुष सम्बन्ध से सम्बंधित सामाजिक
समस्याओं से सीधा सम्बन्ध है |