हंसी
एक मज़ेदार हंसी होती है ।
एक वेज़ार हंसी होती है।
हंसी खुशी में भी होती है ,
एक नागवार हंसी होती है ।
हंसी की क्या बात यारो,
हंसी बस यार ! हंसी होती है।
हंसते हैं, हंसाने वाले भी,
वो कैसी अजाब हंसी होती है।
खिलखिलादे जो हसीना कोई,
वो तो नायाब हंसी होती है।
हंस के चलदे जो हसीना ,
वो खुशगवार हंसी होती है ।
हंसी पै पलट के हंस दे कोई ,
श्याम' कामयाब हंसी होती है॥
प्रेम प्याला पीते रहो
नेकियाँ यूंही करते रहो।
ज़िंदगी यूंही जीते रहो।
कंकड़ पूजो, पत्थर पूजो,
प्रभु का नाम लेते रहो।
मूरत पूजो तीरथ जाओ,
गंगा यमुना नहाते रहो ।
काबा जाओ , काशी जाओ ,
प्रेम-प्याला पीते रहो।
खुदा कहो, ईश्वर, रब यारा,
जीने दो, श्याम' जीते रहो॥
एक मज़ेदार हंसी होती है ।
एक वेज़ार हंसी होती है।
हंसी खुशी में भी होती है ,
एक नागवार हंसी होती है ।
हंसी की क्या बात यारो,
हंसी बस यार ! हंसी होती है।
हंसते हैं, हंसाने वाले भी,
वो कैसी अजाब हंसी होती है।
खिलखिलादे जो हसीना कोई,
वो तो नायाब हंसी होती है।
हंस के चलदे जो हसीना ,
वो खुशगवार हंसी होती है ।
हंसी पै पलट के हंस दे कोई ,
श्याम' कामयाब हंसी होती है॥
प्रेम प्याला पीते रहो
नेकियाँ यूंही करते रहो।
ज़िंदगी यूंही जीते रहो।
कंकड़ पूजो, पत्थर पूजो,
प्रभु का नाम लेते रहो।
मूरत पूजो तीरथ जाओ,
गंगा यमुना नहाते रहो ।
काबा जाओ , काशी जाओ ,
प्रेम-प्याला पीते रहो।
खुदा कहो, ईश्वर, रब यारा,
जीने दो, श्याम' जीते रहो॥