....कर्म की बाती,ज्ञान का घृत हो,प्रीति के दीप जलाओ...
माँ तेरे ही चित्र पर ,नित प्रति पुष्प चढ़ायं ,
मिश्री सी वाणी मिले, मन हरसे सुख पाँय |
तंत्र मन्त्र जानूं नहीं ,ना मैं वंदन ध्यान ,
माँ तेरा ही अनुसरण, मेरा सकल जहान |
मुक्ति नहीं हम चाहते,ना धन सम्पति मान ,
माँ का ही सुमिरन करें, जब तक घट में प्राण |
श्याम कौन कर पायगा,माता का गुण गान,
ब्रह्मा विष्णु महेश भी, बनते पुत्र समान |
पापी तो समझे यही, रहा न कोई देख,
सकल देवता देखते, अंतर-पुरुष विशेष ||
हे माँ! ज्ञान प्रदायनी, ते छवि निज उर धार |
दोहे रचूँ सुमिरि मन, महिमा अपरम्पार ||
देवी माँ के भजन से ,सब जन हुए विभोर |
जैसे चन्दा देखकर, हर्षित होंय चकोर |माँ तेरे ही चित्र पर ,नित प्रति पुष्प चढ़ायं ,
मिश्री सी वाणी मिले, मन हरसे सुख पाँय |
तंत्र मन्त्र जानूं नहीं ,ना मैं वंदन ध्यान ,
माँ तेरा ही अनुसरण, मेरा सकल जहान |
मुक्ति नहीं हम चाहते,ना धन सम्पति मान ,
माँ का ही सुमिरन करें, जब तक घट में प्राण |
श्याम कौन कर पायगा,माता का गुण गान,
ब्रह्मा विष्णु महेश भी, बनते पुत्र समान |
पापी तो समझे यही, रहा न कोई देख,
सकल देवता देखते, अंतर-पुरुष विशेष ||