....कर्म की बाती,ज्ञान का घृत हो,प्रीति के दीप जलाओ...
---सृष्टि महाकाव्य---पंचम सर्ग---समाप्त- षष्ठ सर्ग---अगले अंक में ..
सृष्टि महाकाव्य ..पंचम सर्ग...तृतीय
भाग...
सृष्टि महाकाव्य-(ईषत-
इच्छा या बिगबेंग--एक अनुत्तरित उत्तर
)--
पंचम सर्ग अशांति खंड में अब तक-अणु, परमाणु, पदार्थ के त्रिआयामी कण , मूल-पदार्थ , समय अंतरिक्ष कैसे बने इसका वैदिक विज्ञान सम्मत व्याख्या का वर्णन किया गया था । इस तृतीय व अंतिम भाग -छंद २७ से ३७ तक--में आधुनिक विज्ञान के अनुसार , बिग बेंग के पश्चात परमाणु, अणु, पदार्थ आदि कैसे बने इसका वर्णन किया गया है----
२७-
कहता है विज्ञान , आदि में ,
कहीं नहीं था कुछ भी स्थित।
एक महाविष्फोट1 हुआ था,
अंतरिक्ष में और बन गए ;
सारे कण-प्रतिकण,प्रकाश कण,
फिर सारा ब्रह्माण्ड बन गया॥
२८-
एक महा विष्फोट हुआ जब,
अंतरिक्ष, उस महाकाश में;
एक हजारवें भाग में पल के,
तापमान अतिप्रबल२ होगया।
और आदि ऊर्जा-कण सारे,
लगे फैलने अंतरिक्ष में॥
२९-
ऊर्जा कण, उस प्रबल ताप से,
विकिरण ऊर्जा भाव हुए थे।
क्रमश: तापमान घटने से,
प्रारम्भिक कण-रूप बन गए।
हलके, भारी,भार रहित कुछ-
विद्युतमय,कुछ उदासीन थे॥
३०-
तापमान गिरते जाने से,
हलके- कण, संयुक्त होगये ।
ऋणकण,धनकण,उदासीनकण३
और प्रकाशकण-रूप बन गए।
प्रति सहस्र हलके उपकण से ,
बना एक परमाणु-पूर्व कण४ ॥
३१-
तापमान अति न्यून हुआ जब,
धनकण, उदासीन कण सारे,
जो परमाणु पूर्व के कण थे;
हो संयुक्त परमाणु बन गए।
हाइड्रोजन, हीलियम गैस थे,
दृव्य-प्रकृति के प्रथम रूप कण५ ॥
३२-
हाइड्रोजन, हीलियम गैस कण,
शेष रहे परमाणु व प्रतिकण ;
और प्रकाश कण , शेष ऊर्जा,
मिलकर बने, विविध तारागण-
तारामंडल,ग्रह, नीहारिका ;
इस प्रकार ब्रह्माण्ड बन गया॥
३३-
लेकिन यह विष्फोट क्यों हुआ,
कहाँ और किस शक्ति के द्वारा।
आदि -ऊर्जा स्रोत कहाँ था,
अंतरिक्ष भी कहाँ था स्थित।
इन सारे प्रश्नों के उत्तर,
अभी नहीं विज्ञान दे सका॥
३४-
स्थित-प्रज्ञ सिद्दांत६ अन्य है,
जैसा है ब्रह्माण्ड आज यह,
सदा, सर्वदा वैसा रहता ।
नव-प्रसार से, रिक्त खंड में,
नव-पदार्थ है बनता जाता;
यह ब्रह्मांड वही रहता है॥
३५-
लेकिन वह पदार्थ बनता है,
भला कहाँ से, कैसे बनता;
और प्रथम ब्रह्माण्ड कहाँ था,
कहाँ और कैसे बन पाया।
इन सारे प्रश्नों के उत्तर,
अभी नहीं विज्ञान दे सका॥
३६-
क्या भविष्य है,सृष्टि औ लय का,
कहता है विज्ञान, अनिश्चित ।
अति शीतल हो अंतरिक्ष जब ,
लगे सिकुड़ने यह ब्रह्माण्ड।
पुनः बिखरकर बन जाता है,
अणु, परमाणु, आदि-कण, ऊर्जा॥
३७-
इस बिखरे समूह से बनता ,
एक ठोस अति सघन पिंड,उस-
महाशीत और अन्धकार में।
बन जाती है पुनः भूमिका ,
एक नए विष्फोट की फिर से,
रचने पुनः नया ब्रह्माण्ड॥ ----क्रमश : सर्ग ६..........
{कुंजिका---१=बिगबेंग -सृष्टि उत्पत्ति का आधुनिक विज्ञान का सिद्धांत ; २= अत्यंत उच्च- ताप , १०० बिलियन से-; ३=इलेक्ट्रोन , न्यूट्रोन, प्रोटोन व स्वतंत्र ऊर्जा ; ४= परमाणु पूर्व के कण, ५= एक प्रोटोन वाले हीलियम व हाइड्रोजन गैस के आदि कण जो द्रव्य जगत के प्रथम कण हुए, जिनसे बाद में समस्त पदार्थ बने। ; ६= सृष्टि का सम-स्थिति सिद्धांत ( बिग बेंग के अलावा आधुनिक विज्ञान का एक अन्य सिद्धांत )}
पंचम सर्ग अशांति खंड में अब तक-अणु, परमाणु, पदार्थ के त्रिआयामी कण , मूल-पदार्थ , समय अंतरिक्ष कैसे बने इसका वैदिक विज्ञान सम्मत व्याख्या का वर्णन किया गया था । इस तृतीय व अंतिम भाग -छंद २७ से ३७ तक--में आधुनिक विज्ञान के अनुसार , बिग बेंग के पश्चात परमाणु, अणु, पदार्थ आदि कैसे बने इसका वर्णन किया गया है----
२७-
कहता है विज्ञान , आदि में ,
कहीं नहीं था कुछ भी स्थित।
एक महाविष्फोट1 हुआ था,
अंतरिक्ष में और बन गए ;
सारे कण-प्रतिकण,प्रकाश कण,
फिर सारा ब्रह्माण्ड बन गया॥
२८-
एक महा विष्फोट हुआ जब,
अंतरिक्ष, उस महाकाश में;
एक हजारवें भाग में पल के,
तापमान अतिप्रबल२ होगया।
और आदि ऊर्जा-कण सारे,
लगे फैलने अंतरिक्ष में॥
२९-
ऊर्जा कण, उस प्रबल ताप से,
विकिरण ऊर्जा भाव हुए थे।
क्रमश: तापमान घटने से,
प्रारम्भिक कण-रूप बन गए।
हलके, भारी,भार रहित कुछ-
विद्युतमय,कुछ उदासीन थे॥
३०-
तापमान गिरते जाने से,
हलके- कण, संयुक्त होगये ।
ऋणकण,धनकण,उदासीनकण३
और प्रकाशकण-रूप बन गए।
प्रति सहस्र हलके उपकण से ,
बना एक परमाणु-पूर्व कण४ ॥
३१-
तापमान अति न्यून हुआ जब,
धनकण, उदासीन कण सारे,
जो परमाणु पूर्व के कण थे;
हो संयुक्त परमाणु बन गए।
हाइड्रोजन, हीलियम गैस थे,
दृव्य-प्रकृति के प्रथम रूप कण५ ॥
३२-
हाइड्रोजन, हीलियम गैस कण,
शेष रहे परमाणु व प्रतिकण ;
और प्रकाश कण , शेष ऊर्जा,
मिलकर बने, विविध तारागण-
तारामंडल,ग्रह, नीहारिका ;
इस प्रकार ब्रह्माण्ड बन गया॥
३३-
लेकिन यह विष्फोट क्यों हुआ,
कहाँ और किस शक्ति के द्वारा।
आदि -ऊर्जा स्रोत कहाँ था,
अंतरिक्ष भी कहाँ था स्थित।
इन सारे प्रश्नों के उत्तर,
अभी नहीं विज्ञान दे सका॥
३४-
स्थित-प्रज्ञ सिद्दांत६ अन्य है,
जैसा है ब्रह्माण्ड आज यह,
सदा, सर्वदा वैसा रहता ।
नव-प्रसार से, रिक्त खंड में,
नव-पदार्थ है बनता जाता;
यह ब्रह्मांड वही रहता है॥
३५-
लेकिन वह पदार्थ बनता है,
भला कहाँ से, कैसे बनता;
और प्रथम ब्रह्माण्ड कहाँ था,
कहाँ और कैसे बन पाया।
इन सारे प्रश्नों के उत्तर,
अभी नहीं विज्ञान दे सका॥
३६-
क्या भविष्य है,सृष्टि औ लय का,
कहता है विज्ञान, अनिश्चित ।
अति शीतल हो अंतरिक्ष जब ,
लगे सिकुड़ने यह ब्रह्माण्ड।
पुनः बिखरकर बन जाता है,
अणु, परमाणु, आदि-कण, ऊर्जा॥
३७-
इस बिखरे समूह से बनता ,
एक ठोस अति सघन पिंड,उस-
महाशीत और अन्धकार में।
बन जाती है पुनः भूमिका ,
एक नए विष्फोट की फिर से,
रचने पुनः नया ब्रह्माण्ड॥ ----क्रमश : सर्ग ६..........
{कुंजिका---१=बिगबेंग -सृष्टि उत्पत्ति का आधुनिक विज्ञान का सिद्धांत ; २= अत्यंत उच्च- ताप , १०० बिलियन से-; ३=इलेक्ट्रोन , न्यूट्रोन, प्रोटोन व स्वतंत्र ऊर्जा ; ४= परमाणु पूर्व के कण, ५= एक प्रोटोन वाले हीलियम व हाइड्रोजन गैस के आदि कण जो द्रव्य जगत के प्रथम कण हुए, जिनसे बाद में समस्त पदार्थ बने। ; ६= सृष्टि का सम-स्थिति सिद्धांत ( बिग बेंग के अलावा आधुनिक विज्ञान का एक अन्य सिद्धांत )}
---सृष्टि महाकाव्य---पंचम सर्ग---समाप्त- षष्ठ सर्ग---अगले अंक में ..