....कर्म की बाती,ज्ञान का घृत हो,प्रीति के दीप जलाओ...
----क्या आपकी पत्नी भी कहीं काम करती हैं ......अरे नहीं , वे तो हाउस वाइफ हैं।
----क्या आप भी कहीं काम करते हैं ......नहीं मैं तो घरेलू स्त्री ..हाउस वाइफ हूँ ।
---- क्या आप भी हाउस वाइफ हैं ....... अरे नहीं मैं तो बैंक में अफसर हूँ ।
अर्धांगिनी, घर की लक्ष्मी, मालकिन, महारानी, "बिनु घरनी घर भूत का डेरा.... " आदि उपाधि धारी, दिन भर घर-आंगन सुधारने-बुहारने में हड्डी-मांस गलाने वाली या झाडू लगवाने, खाना बनवाने, धोबी का हिसाब, किफायत से मार्केटिंग करने, दिन भर घर-द्वार की कुंडी-दरवाज़ा खोलने-बंद करने में रक्त-सुखाने वाली, बच्चे पैदा करके- पालन-पोषण में शरीर को होम करने वाली, रूखा-सूखा खाकर संतुष्ट रहकर......आगे आप ही सोचिये ......यह ऐसा सर्वश्रेष्ठ व कठिनतम श्रम करने वाली "हाउस वाइफ" की सुन्दर-असुंदर तस्वीर है.......।
कैश व काइंड... तो भ्रष्टाचार व रिश्वत में भी खूब चलता है.......परन्तु जब महिला-श्रम की बात होती है तो बस कैश की ही बात की जाती है ....श्रम उसे ही कहते हैं जिसमें कैश मिलता है...धन मिलता है...तनखा- पे-पर्क्स मिलते हैं ...तब हम मैन-काइंड के लिए...काइंड पर श्रम करती ..."हाउस वाइफ"... को भूल जाते हैं .जिसका मूल्य यह मनुष्य, मानव, समाज, विश्व इतिहास, भूत-भविष्य-वर्तमान...पूरे जीवन में व इतिहास में नहीं चुका सकता।
आखिर कब तक घरेलू महिला, हाउस-वाइफ गयी-गुज़री, "घर की मुर्गी दाल बराबर" बनी रहेगी ? क्या हाउस वाइफ का श्रम.. श्रम नहीं ?....क्या नौकरी करती महिला 'हाउस वाइफ. नहीं तो क्या.....।
----क्या आपकी पत्नी भी कहीं काम करती हैं ......अरे नहीं , वे तो हाउस वाइफ हैं।
----क्या आप भी कहीं काम करते हैं ......नहीं मैं तो घरेलू स्त्री ..हाउस वाइफ हूँ ।
---- क्या आप भी हाउस वाइफ हैं ....... अरे नहीं मैं तो बैंक में अफसर हूँ ।
अर्धांगिनी, घर की लक्ष्मी, मालकिन, महारानी, "बिनु घरनी घर भूत का डेरा.... " आदि उपाधि धारी, दिन भर घर-आंगन सुधारने-बुहारने में हड्डी-मांस गलाने वाली या झाडू लगवाने, खाना बनवाने, धोबी का हिसाब, किफायत से मार्केटिंग करने, दिन भर घर-द्वार की कुंडी-दरवाज़ा खोलने-बंद करने में रक्त-सुखाने वाली, बच्चे पैदा करके- पालन-पोषण में शरीर को होम करने वाली, रूखा-सूखा खाकर संतुष्ट रहकर......आगे आप ही सोचिये ......यह ऐसा सर्वश्रेष्ठ व कठिनतम श्रम करने वाली "हाउस वाइफ" की सुन्दर-असुंदर तस्वीर है.......।
कैश व काइंड... तो भ्रष्टाचार व रिश्वत में भी खूब चलता है.......परन्तु जब महिला-श्रम की बात होती है तो बस कैश की ही बात की जाती है ....श्रम उसे ही कहते हैं जिसमें कैश मिलता है...धन मिलता है...तनखा- पे-पर्क्स मिलते हैं ...तब हम मैन-काइंड के लिए...काइंड पर श्रम करती ..."हाउस वाइफ"... को भूल जाते हैं .जिसका मूल्य यह मनुष्य, मानव, समाज, विश्व इतिहास, भूत-भविष्य-वर्तमान...पूरे जीवन में व इतिहास में नहीं चुका सकता।
आखिर कब तक घरेलू महिला, हाउस-वाइफ गयी-गुज़री, "घर की मुर्गी दाल बराबर" बनी रहेगी ? क्या हाउस वाइफ का श्रम.. श्रम नहीं ?....क्या नौकरी करती महिला 'हाउस वाइफ. नहीं तो क्या.....।