....कर्म की बाती,ज्ञान का घृत हो,प्रीति के दीप जलाओ...
त्रिभुवन गुरु और जगत गुरु, जो प्रत्यक्ष प्रमाण |
जन्म मरण से मुक्ति दे , ईश्वर करूँ प्रणाम ||
यद्किंचित भी ज्ञान जो हम को देय बताय |
ज्ञानी उसको मान कर फिर गुरु लेय बनाय ||
दावानल संसार में, दारुण दुःख अनंत,|
श्याम करे गुरु वन्दना, सब दुखों का अंत ||
गु अक्षर का अर्थ है, अंधकार अज्ञान |
रु से उसको रोकता, सो है गुरू महान |
आलोकित हो श्याम का, मन रूपी आकाश |
सूरज बन् कर ज्ञान का, जब गुरु करे प्रकाश ||
इस संसार अपार को, किसी विधि कीजै पार |
श्याम गुरु कृपा पाइए, सब विधि हो उद्धार ||
जब तक मन स्थिर नहीं,मन नहीं शास्त्र विचार |
गुरु की कृपा न प्राप्त हो, मिले न तत्व विचार ||
त्रिभुवन गुरु और जगत गुरु, जो प्रत्यक्ष प्रमाण |
जन्म मरण से मुक्ति दे , ईश्वर करूँ प्रणाम ||
यद्किंचित भी ज्ञान जो हम को देय बताय |
ज्ञानी उसको मान कर फिर गुरु लेय बनाय ||
दावानल संसार में, दारुण दुःख अनंत,|
श्याम करे गुरु वन्दना, सब दुखों का अंत ||
गु अक्षर का अर्थ है, अंधकार अज्ञान |
रु से उसको रोकता, सो है गुरू महान |
आलोकित हो श्याम का, मन रूपी आकाश |
सूरज बन् कर ज्ञान का, जब गुरु करे प्रकाश ||
इस संसार अपार को, किसी विधि कीजै पार |
श्याम गुरु कृपा पाइए, सब विधि हो उद्धार ||
जब तक मन स्थिर नहीं,मन नहीं शास्त्र विचार |
गुरु की कृपा न प्राप्त हो, मिले न तत्व विचार ||
5 टिप्पणियां:
जो अंधकार हटाये, वही गुरु।
सुन्दर अभिव्यक्ति बधाई
शिक्षक दिवस की बधाइयाँ
dhanyavaad ,पांडे जी व मदन शर्मा जी....
हमारे देश में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत में शिक्षक दिवस पाँच सितम्बर को मनाया जाता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन पाँच अक्तूबर को होता है. रोचक बात यह है कि दुनियाभर में शिक्षक दिवस एक ही दिन नहीं मनाया जाता.
— यूनेस्को ने पाँच अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस घोषित किया था.... वर्ष १९९४ से ही इसे मनाया जा रहा है.
— चीन में वर्ष १९३१ में नेशनल सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस की शुरुआत की गयी थी...जिसे चीन सरकार ने १९३२ में स्वीकृति दी ... वर्ष १९३९ में कन्फ्यूशियस के जन्मदिवस २७ अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया गया.. लेकिन सन १९५१ में इस घोषणा को वापस ले लिया गया... वर्ष १९८५ में १० सितम्बर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया... अब चीन के ज्यादातर लोग फिर से चाहते हैं कि कन्फ्यूशियस का जन्मदिवस ही शिक्षक दिवस हो.
— रूस में १९६५ से १९९४ तस अक्तूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता रहा.... वर्ष १९९४ से विश्व शिक्षक दिवस पाँच अक्तूबर को ही मनाया जाता है.
— अमरीका में मई के पहले पूर्ण सप्ताह के मंगलवार को शिक्षक दिवस घोषित किया गया है.... वहाँ सप्ताहभर इसके आयोजन होते हैं.
— थाईलैंड में हर साल १६ जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है.... २१ नवम्बर १९५६ को एक प्रस्ताव लाकर शिक्षक दिवस वर्ष १९५७ में मनाया गया ... तब से ही वहाँ इस दिन का अवकाश रहता है.
— ईरान में वहाँ के प्रोफ़ेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतीहारी की याद में दो मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. मोतीहारी की दो मई १९८० को ह्त्या कर दी गई थी. यहाँ यह दिन रूज़ ए मोआलिम के नाम से जाना जाता है.
— तुर्की में २४ नवंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. वहाँ के पहले राष्ट्रपति कमाल अतातुर्क ने यह घोषणा की थी.
— मलेशिया में इसे १६ मई को मनाया जाता है.... वहाँ इस ख़ास दिन को हरि गुरु कहते हैं.
— अल्बानिया में शिक्षक दिवस ७ मार्च को मनाया जाता है. इसी दिन देश के शहर कोर्स में वर्ष १८८७ पहला स्कूल खोला गया था.
— अल्जीरिया में शिक्षक दिवस २८ फरवरी को मनाया जाता है... यहाँ के लोग ईद अल मोआलिम के नाम से पुकारते हैं...
— अर्जेंटीना में शिक्षक दिवस ११ सितम्बर को मनाया जाता है....यहाँ के लोग इस दिन को दिया देल मेंइस्ट्रो के नाम से पुकारते हैं.... इस दिन को यहाँ डोमिंगो एफ. स्र्मिन्तो के सम्मान में मनाया जाता है.... वे अर्जेंटीना के सातवें राष्ट्रपति और उत्कृष्ट लेखक थे...
— आस्ट्रेलिया में शिक्षक दिवस अक्तूबर के अंतिम शुक्रवार को मनाया जाता है. यहाँ के निवासी इसे वर्ल्ड टीचर्स डे के नाम से जानते हैं..
— ब्रुनेई में २३ सितम्बर को हरी गुरु के नाम से शिक्षक दिवस मानाते हैं.... यहाँ के २८ वे शासक उमरअली सेफुद्दीन तृतीय को श्रद्धांजलि देने के लिये मनाया जाता है.
— भूटान में शिक्षक दिवस यहाँ के राजा जिग्मे दोरजी वान्ग्चूंग के जन्मदिवस के रूप में २ मई को मनाया जाता है. इन्होने ही भूटान में आधुनिक शिक्षा का सूत्रपात किया था.
— ब्राजील में इस को दिया डू प्रोफ़ेसर के नाम से जानते हैं. १५ अक्तूबर १९६३ को सबके लिये शिक्षा का क़ानून बनाया गया था.
— इंडोनेशिया में शिक्षक दिवस २५ नवम्बर को मनाया जाता है. इस दिन को इण्डोनेशियाई शिक्षक संघ की स्थापना हुई थी.
— जमैका में शिक्षक दिवस ६ मई को या मई माह के प्रथम बुधवार को मनाया जाता है..
बच्चे इस दिन अपने गुरुजनों को तरह-तरह के उपहार देते हैं और उनका अभिनय करते हुए उनके शिक्षण को अपने साथियों के बीच अपनी प्रतिभा को निखारते हैं और अपनी झिझक को दूर करने का प्रयास करते हैं. .... अधिकांश स्कूलों में आधे दिन का अवकाश कर दिया जाता है.
धन्यवाद प्रतुल जी....चाहे जब मनाएं ...शिक्षक दिवस तो प्रतिदिवस ही रहता है...
यद्किंचित भी ज्ञान जो हम को देय बताय |
ज्ञानी उसको मान कर फिर गुरु लेय बनाय ||
एक टिप्पणी भेजें