श्रृद्धा नमन
" अमीरी और उपभोग की सीमा नहीं है |कारखानों आदि के लिए जिस तरह उपजाऊ भूमि व जल आदि संसाधनों को निपटाया जा रहा है , वह विकास नहीं है | " --- महात्मा गांधी
मोहन दास करम चंद 'गांधी' |
श्री लाल बहादुर शास्त्री |
----मेरे विचारों की दुनियां -मेरे अपने विचार एवं उन पर मेरा स्वयं का व्याख्या-तत्व तथा उनका समयानुसार महत्व .... --My myriad thoughts, their personal interpretations and their relevance...http://shyamthot.blogspot.com
मोहन दास करम चंद 'गांधी' |
श्री लाल बहादुर शास्त्री |
6 टिप्पणियां:
उत्कृष्ट प्रस्तुति बुधवार के चर्चा मंच पर ।।
श्रद्धा नमन
बापू - शास्त्री
अभी आते ही
है आप लोग
याद हमें
साल में
एक दिन !
आज भी प्रासंगिक पहले से कहीं ज्यादा ."सेज" ,बोले तो स्पेशल इकोनोमिक ज़ोन ,"नरेगा" और "मरेगा "
" अमीरी और उपभोग की सीमा नहीं है |कारखानों आदि के लिए जिस तरह उपजाऊ भूमि व जल आदि संसाधनों को निपटाया जा रहा है , वह विकास नहीं है | " --- महात्मा गांधी
धन्यवाद रविकर, सुशील जी एवं शर्मा जी .....
---यह अनियंत्रित विकास है....प्रकृति के मानव हित के विरुद्ध ....
महापुरुष द्वय को नमन..
धन्यवाद पांडे जी.....
एक टिप्पणी भेजें