....कर्म की बाती,ज्ञान का घृत हो,प्रीति के दीप जलाओ...
किस्से राज काज के--क्रमश,इमरजेंसी पर इमरजेंसी पर इमरजेंसी ...
===========================================
हमारा विवाह ठीक उसी दिन हुआ था जिस दिन देश में प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी घोषित की, अर्थात २५/२६ जून १९७५ ..हम पर भी #इमरजेंसी लग गयी ...छुट्टियां केंसिल होगयीं , तुरंत ही ड्यूटी पर लौटना था | मेरी पोस्टिंग फिरोजपुर ,पंजाब में थी, २८जून को ही हम पति-पत्नी दोनों फिरोजपुर चले गए |
\
मैंने इंचार्ज मंडल चिकिता अधिकारी से कहा, हनीमून के लिए तो छुट्टियां देदें | वे बोले वह तो नहीं हो सकता इमरजेंसी लगी है, हाँ हम ऐसा करते हैं सारे डिवीज़न में तुम्हारा आफीसियल टूर बना देते हैं, १-१ ...२-२ दिन पंजाब, हिमाचल, जम्मू –कश्मीर सब हो जायेगा | कहीं नसबंदी केम्प , कहीं स्टाफ ट्रेनिंग, कहीं निरीक्षण , कहीं सिविल डिफेंस परीक्षा आदि | रेलवे का फिरोजपुर डिवीज़न पंजाब, हिमाचल, जम्मू , हरयाणा तक फैला हुआ था | रेलवे के फिरोजपुर मंडल चिकित्सालय के अंतर्गत इनके सभी बड़े स्टेशनों जम्मू, जालंधर , लुधियाना आदि पर रेलवे अस्पताल व हेल्थ यूनिट्स हैं |
\
हम फिरोजपुर से अपनी स्पेशल रेल –बोगी , ऑफीसर्स केरिज़ , जिसमें बेड रूम, डाइनिंग व ओफ़ीस सब होता है , जो किसी भी ट्रेन में लगा दी जाती है ,लेकर चल दिए | लुधियाना , जालंधर , पठानकोट , जम्मू फिर काश्मीर जाने का प्रोग्राम था |
------ #पठानकोट पर पहुचते ही #दूसरीइमरजेंसी होगई | बरसात के दिन थे , पंजाब के पठानकोट को जम्मू से जोड़ने वाले कठुआ –जम्मू रेल मार्ग के मध्य पाकिस्तान की सीमा से सटे #साम्बा नगर के निकट #बसंतर नदी का सामरिक महत्त्व का पुल बह गया | सारे देश को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाला यह एकमात्र रेल मार्ग था | पहले रेलवे वालों ने ही स्थानीय व्यवस्था पर पुल को भराव करके बनाने का प्रयास किया परन्तु बरसाती जल ने दोनों बार ही रेल-ट्रेक के नीचे से भराव को बहा दिया |
--------अब सारी रेलवे के लिए इमरजेंसी घोषित होगई सारे भारत भर से स्टाफ बुलाया जाने लगा | #मिलिटरी इंजीनियर्स की सहायता ली गयी | -----------सांबा क्षेत्र #कोबरा सर्पों का निवास क्षेत्र है | टेम्पोरेरी इमरजेंसी #टेंटअस्पताल खोलने की व्यवस्था हुई |
------ मंडल चिकित्सा अधिकारी ने व्यवस्था दी कि पठानकोट स्वास्थ्य यूनिट स्थित चिकित्सा अधिकारी साम्बा चले जायं और डा गुप्ता को पठानकोट रोक लिया जाय | उन चिकित्सा अधिकारी महोदय ने बहाना बना दिया फलस्वरूप हमें टूर केंसिल करके साम्बा टेंट स्पताल में जाना पडा |
\
सड़क के रास्ते जीप से जाना था रास्ते में सारी बरसाती नदियाँ सडक के ऊपर से बह रहीं थीं, कभी भी जीप आदि बह जाने का डर रहता था | एक इंजीनियर की जीप तो अचानक तेज बहाव आने से बह ही गयी बड़ी मुश्किल से उन्हें बचाया गया |
------जम्मू स्टेशन बंद था | सारे देश के अफसर वहां पहले ही आचुके थे , कोइ रेलवे गेस्ट हाउस खाली नहीं था | हमने खाली पड़े #लेडीज़ #वेटिंगरूम को ही अपना गेस्ट हाउस बनाया |
===========================================
हमारा विवाह ठीक उसी दिन हुआ था जिस दिन देश में प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी घोषित की, अर्थात २५/२६ जून १९७५ ..हम पर भी #इमरजेंसी लग गयी ...छुट्टियां केंसिल होगयीं , तुरंत ही ड्यूटी पर लौटना था | मेरी पोस्टिंग फिरोजपुर ,पंजाब में थी, २८जून को ही हम पति-पत्नी दोनों फिरोजपुर चले गए |
\
मैंने इंचार्ज मंडल चिकिता अधिकारी से कहा, हनीमून के लिए तो छुट्टियां देदें | वे बोले वह तो नहीं हो सकता इमरजेंसी लगी है, हाँ हम ऐसा करते हैं सारे डिवीज़न में तुम्हारा आफीसियल टूर बना देते हैं, १-१ ...२-२ दिन पंजाब, हिमाचल, जम्मू –कश्मीर सब हो जायेगा | कहीं नसबंदी केम्प , कहीं स्टाफ ट्रेनिंग, कहीं निरीक्षण , कहीं सिविल डिफेंस परीक्षा आदि | रेलवे का फिरोजपुर डिवीज़न पंजाब, हिमाचल, जम्मू , हरयाणा तक फैला हुआ था | रेलवे के फिरोजपुर मंडल चिकित्सालय के अंतर्गत इनके सभी बड़े स्टेशनों जम्मू, जालंधर , लुधियाना आदि पर रेलवे अस्पताल व हेल्थ यूनिट्स हैं |
\
हम फिरोजपुर से अपनी स्पेशल रेल –बोगी , ऑफीसर्स केरिज़ , जिसमें बेड रूम, डाइनिंग व ओफ़ीस सब होता है , जो किसी भी ट्रेन में लगा दी जाती है ,लेकर चल दिए | लुधियाना , जालंधर , पठानकोट , जम्मू फिर काश्मीर जाने का प्रोग्राम था |
------ #पठानकोट पर पहुचते ही #दूसरीइमरजेंसी होगई | बरसात के दिन थे , पंजाब के पठानकोट को जम्मू से जोड़ने वाले कठुआ –जम्मू रेल मार्ग के मध्य पाकिस्तान की सीमा से सटे #साम्बा नगर के निकट #बसंतर नदी का सामरिक महत्त्व का पुल बह गया | सारे देश को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाला यह एकमात्र रेल मार्ग था | पहले रेलवे वालों ने ही स्थानीय व्यवस्था पर पुल को भराव करके बनाने का प्रयास किया परन्तु बरसाती जल ने दोनों बार ही रेल-ट्रेक के नीचे से भराव को बहा दिया |
--------अब सारी रेलवे के लिए इमरजेंसी घोषित होगई सारे भारत भर से स्टाफ बुलाया जाने लगा | #मिलिटरी इंजीनियर्स की सहायता ली गयी | -----------सांबा क्षेत्र #कोबरा सर्पों का निवास क्षेत्र है | टेम्पोरेरी इमरजेंसी #टेंटअस्पताल खोलने की व्यवस्था हुई |
------ मंडल चिकित्सा अधिकारी ने व्यवस्था दी कि पठानकोट स्वास्थ्य यूनिट स्थित चिकित्सा अधिकारी साम्बा चले जायं और डा गुप्ता को पठानकोट रोक लिया जाय | उन चिकित्सा अधिकारी महोदय ने बहाना बना दिया फलस्वरूप हमें टूर केंसिल करके साम्बा टेंट स्पताल में जाना पडा |
\
सड़क के रास्ते जीप से जाना था रास्ते में सारी बरसाती नदियाँ सडक के ऊपर से बह रहीं थीं, कभी भी जीप आदि बह जाने का डर रहता था | एक इंजीनियर की जीप तो अचानक तेज बहाव आने से बह ही गयी बड़ी मुश्किल से उन्हें बचाया गया |
------जम्मू स्टेशन बंद था | सारे देश के अफसर वहां पहले ही आचुके थे , कोइ रेलवे गेस्ट हाउस खाली नहीं था | हमने खाली पड़े #लेडीज़ #वेटिंगरूम को ही अपना गेस्ट हाउस बनाया |
------दिन रात कार्य चलने लगा | लगभग आठ किलोमीटर के दायरे में सफाई, स्वास्थ्य , सर्प रोधी खाइयां , एवं चिकित्सा-इंजरी , सर्जरी आदि व्यवस्था की गयी |
\
लगभग दो महीनों तक टेंट अस्पताल साम्बा व वेटिंग रूम जम्मू तक प्रति दिन आना जाना चलता रहा अर्थात हमारा=== #हनीमून का समय जंगल में व टेंट में , वेटिंग रूम व जीप में व्यतीत हुआ |===
-----उस इमरजेंसी में वहां सारा स्टाफ व अफसर एकल ही थे एक हम ही युगल थे | एक बार चीफ इंजीनियर /जनरल मेनेजर ने कमेन्ट भी किया ‘ I think Doctor is happiest here.
\
लगभग दो महीने होगये , अधिकाँश कार्य पूरा होचुका था ट्रायल ट्रेन चल चुकी थी , स्टाफ भी कम होगया था |वहां से निकल ही नहीं पा रहे थे | अगस्त और श्रावण का माह आगया | पांच भाइयों की बहन सुषमा जी का घर से बाहर प्रथम #रक्षाबंधन था अतः मायके की याद आने लगी | बस रोने की ही देर थी | किसी प्रकार इन्चार्ज चीफ इंजीनियर को पटा कर वहां से निकले |
\\
बाद में प्रिंसीपल जनरल मेनेजर द्वारा अनन्य विशिष्ट सेवा हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया |
\
लगभग दो महीनों तक टेंट अस्पताल साम्बा व वेटिंग रूम जम्मू तक प्रति दिन आना जाना चलता रहा अर्थात हमारा=== #हनीमून का समय जंगल में व टेंट में , वेटिंग रूम व जीप में व्यतीत हुआ |===
-----उस इमरजेंसी में वहां सारा स्टाफ व अफसर एकल ही थे एक हम ही युगल थे | एक बार चीफ इंजीनियर /जनरल मेनेजर ने कमेन्ट भी किया ‘ I think Doctor is happiest here.
\
लगभग दो महीने होगये , अधिकाँश कार्य पूरा होचुका था ट्रायल ट्रेन चल चुकी थी , स्टाफ भी कम होगया था |वहां से निकल ही नहीं पा रहे थे | अगस्त और श्रावण का माह आगया | पांच भाइयों की बहन सुषमा जी का घर से बाहर प्रथम #रक्षाबंधन था अतः मायके की याद आने लगी | बस रोने की ही देर थी | किसी प्रकार इन्चार्ज चीफ इंजीनियर को पटा कर वहां से निकले |
\\
बाद में प्रिंसीपल जनरल मेनेजर द्वारा अनन्य विशिष्ट सेवा हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें