....कर्म की बाती,ज्ञान का घृत हो,प्रीति के दीप जलाओ... आत्म कथ्य .... (अतुकान्त कविता)
मैं आत्म हूँ ,
सर्व भूतेषु आत्मा;
 जड जंगम जीव में अवस्थित,
उनका स्वयं ,उनका अन्तर ।
 प्रत्येक भूत का लघुतम अंश या कण,
विज्ञानियों  का एटम या परमाणु,
मैं ही हूं’
मैं एटम का भी आत्म हूं,
उसकी क्रियाशीलता,क्षमता, आत्मा,
मैं आत्म हूं।
 सब मुझमें है,
मैं ही सब में हूं
परिभू, स्वयंभू;
सृष्टि  से पहले भी,
सृष्टि  के अंतर में, 
सृष्टि  के बाद भी ;
मैं आत्म हूं ।
अक्रिय अकर्मा अव्यक्त अविनाशी
असद चेतन सत्ता,
कारणों का कारण  कारण-ब्रह्म  पर-ब्रह्म,
दृष्टियों  की द्रष्टि, दृष्टा , परात्पर
’वेदानां  अपि गायंति’-
मैं आत्म हूं।
सृष्टि हितार्थ भाव-संकल्प मैं ही हूँ ,
आदि-नाद से व्यक्त सगुण - ब्रह्म ,
परमात्मा,ईश्वर, हिरण्यगर्भ 
मैं ही हूँ ;
मैं आत्म हूं |
'एकोsहं-बहुस्याम' जनित  'ओउम '
व्यक्त आदि-शक्ति , अपरा, माया 
प्रकृति व जगत की प्रसविनी-शक्ति 
मैं ही हूँ , और-
परा रूप में --
प्रत्येक जड़ जीव जंगम में प्रविष्ट ,
उनका स्वयं , उनका अहं, चेतना-तत्व 
आत्म-तत्व मैं ही हूँ ;
मैं आत्म हूँ |
जीवधारी ,प्राणधारी रूप में --
जीवात्मा,प्राण,आत्मा 
कर्मों का कर्ता,
सुख-दुःख लिप्त -फलों का भोक्ता ,
संसार-चक्र उपभोक्ता , मैं ही हूँ ,
मैं आत्म हूँ |
सत्कर्म-संचित --
ज्ञान बुद्धि मन संस्कार --प्राप्त ,
मानव  मैन  आदम  मनुष्य --मैं ही हूँ ;
मुक्ति मोक्ष कैवल्य आकांक्षी ,
मुक्ति-प्राप्त  आत्मलीन  हिरण्यगर्भ-लीन,
परमात्व-तत्व मैं ही हूँ |
लय में -'एक से अनेक'  इच्छा कर्ता -
प्रकृति  संसार  माया को स्वयं में लीन कर -
पुनः अक्रिय  असत  अव्यक्त  सनातन,  परब्रह्म -
मैं ही हूँ ;
मैं आत्म हूँ |
ईश्वर  जीव  ब्रह्म  माया ,
सार  असार  संसार ,
शिव  विष्णु  ब्रह्मा ,
सरस्वती  लक्ष्मी  काली ,
पुरुष और प्रकृति ,
जड़  जीव  जंगम ,
मैं ही हूँ ;
मैं आत्म हूँ |
मैं आत्म हूँ ||
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
10 टिप्पणियां:
जीवन दर्शन से परिपूर्ण सुंदर रचना के लिए बधाई।
आत्म ही परमात्म है.
गीता के सारे गूढ़ रहस्य खोल दिए आपने.
मेरा सौभाग्य है कि आपके ब्लॉग से जुडा हूँ.
सलाम.
इसकी कोई सार्थकता है क्या?
---------
शिकार: कहानी और संभावनाएं।
ज्योतिर्विज्ञान: दिल बहलाने का विज्ञान।
सरस्वती लक्ष्मी काली ,
पुरुष और प्रकृति ,
जड़ जीव जंगम ,
मैं ही हूँ ;
मैं आत्म हूँ |
मैं आत्म हूँ ||
Lovely lines .
.
आत्मा की खोज में वेदों का संदर्भ, आपका काव्यात्मक प्रवाह। आनन्द आ गया।
डॉ. साहब, LBA पर जो इस्लाम का प्रचार किया जा रहा था. और आपका विरोध हो रहा था... उसी के चलते UBA का सृज़न हुआ है. और यह दें आपकी है. आप हमारे प्रेरणाश्रोत हैं......... आपका आशीर्वाद रहा तो.......... एक दिन यह सबसे प्रचारित संगठन होगा.......... आप पोस्ट भले कम दे किन्तु रोजाना आकर टिपण्णी अवश्य दे हर पोस्ट पर वह आपका आशीर्वाद होगा.....
धन्यवाद डा शरद जी..आप्का ब्लोग देखा ...अच्छा लिख रहीं हैं व महत व उद्देश्यपरक व सार्थक बहस के लिये बधाई ...
---नारी विमर्ष पर मेरी क्रिति शूर्पणखा AIBA पर देखें..
---धन्यवाद sagebob..
धन्यवाद दिव्या जी और पान्डे जी..
--जिन खोजा तिन पाइया गहरे पानी पैठ...
धन्यवाद हरीश जी...कुछ दिन से आवश्यक कार्य से बाहर था अतः नेट पर नहीं था...
ज़ाकिर जी...यदि आप इस आत्मकथ्य की सार्थकता की बात कर रहे हैं तो...विग्या्न, दर्शन व अध्यात्म दोनों से ही अनजान हैं अतः जीवन-विग्यान व जीवन-मर्म से भी ...
--विग्यान के अनुसार सभी तत्व मूलतः एक ही हैं, अब इसकी सार्थकता है या नहीं..
---दर्शन के अनुसार...एक मूल ते सब जग उपज़ा..अब क्या इससे आगे कोई जीवन दर्शन है क्या...
---हम सब एक ही मूल से हैं...एक ही हैं..एक ही एटम से बने..एक ही आत्म से परिसिंचित...इसे यदि हम सब जानलें व मानलें व चलें तो दुनिया के सारे द्वन्द्व ही समाप्त होजायं
---यही उद्देश्य व सार्थकता है इस कविता व विषय की....
एक टिप्पणी भेजें