....कर्म की बाती,ज्ञान का घृत हो,प्रीति के दीप जलाओ...
 
 
राहों के रंग  न जी सके, कोई ज़िन्दगी नहीं।
यूहीं चलते जाना दोस्त  कोई ज़िन्दगी नहीं।
कुछ पल तो रुक के देख ले ,क्या क्या है राह में,
यूहीं राह चलते जाना कोई ज़िन्दगी  नहीं।
चलने  का कुछ तो अर्थ हो, कोई मुकाम हो,
चलने के लिये चलना  कोई ज़िन्दगी नहीं।
कुछ खूबसूरत से पडाव, यदि राह में न हों,
उस राह चलते जाना कोई ज़िन्दगी नहीं।
ज़िन्दा दिली से ज़िन्दगी को जीना चाहिये,
तय रोते सफ़र करना कोई ज़िन्दगी  नहीं।
इस दौरे भागम भाग में, सज़दे में प्यार के,
दो पल झुके तो इससे बढकर बन्दगी नहीं।
कुछ पल ठहर हर मोड पे, खुशियां तू ढूंढ ले,
उन पल से बढ के  श्याम’ कोई ज़िन्दगी नहीं॥
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
1 टिप्पणी:
कुछ पल ठहर हर मोड पे, खुशियां तू ढूंढ ले,
उन पल से बढ के श्याम’ कोई ज़िन्दगी नहीं॥
बहुत बढ़िया !
latest post: क्षमा प्रार्थना (रुबैयाँ छन्द )
latest post कानून और दंड
एक टिप्पणी भेजें