ब्लॉग आर्काइव

डा श्याम गुप्त का ब्लोग...

मेरी फ़ोटो
Lucknow, UP, India
एक चिकित्सक, शल्य-चिकित्सक जो हिन्दी हिन्दू हिन्दुस्तान व उसकी संस्कृति-सभ्यता के पुनुरुत्थान व समुत्थान को समर्पित है व हिन्दी एवम हिन्दी साहित्य की शुद्धता, सरलता, जन-सम्प्रेषणीयता के साथ कविता को जन-जन के निकट व जन को कविता के निकट लाने को ध्येयबद्ध है क्योंकि साहित्य ही व्यक्ति, समाज, देश राष्ट्र को तथा मानवता को सही राह दिखाने में समर्थ है, आज विश्व के समस्त द्वन्द्वों का मूल कारण मनुष्य का साहित्य से दूर होजाना ही है.... मेरी तेरह पुस्तकें प्रकाशित हैं... काव्य-दूत,काव्य-मुक्तामृत,;काव्य-निर्झरिणी, सृष्टि ( on creation of earth, life and god),प्रेम-महाकाव्य ,on various forms of love as whole. शूर्पणखा काव्य उपन्यास, इन्द्रधनुष उपन्यास एवं अगीत साहित्य दर्पण (-अगीत विधा का छंद-विधान ), ब्रज बांसुरी ( ब्रज भाषा काव्य संग्रह), कुछ शायरी की बात होजाए ( ग़ज़ल, नज़्म, कतए , रुबाई, शेर का संग्रह), अगीत त्रयी ( अगीत विधा के तीन महारथी ), तुम तुम और तुम ( श्रृगार व प्रेम गीत संग्रह ), ईशोपनिषद का काव्यभावानुवाद .. my blogs-- 1.the world of my thoughts श्याम स्मृति... 2.drsbg.wordpres.com, 3.साहित्य श्याम 4.विजानाति-विजानाति-विज्ञान ५ हिन्दी हिन्दू हिन्दुस्तान ६ अगीतायन ७ छिद्रान्वेषी ---फेसबुक -डाश्याम गुप्त

गुरुवार, 22 अप्रैल 2010

डा श्याम गुप्त की लघु नज्में -----

आँख का आंसू

आस का टिमटिमाता दिया
आज बुझ गया;
जब आँख का आंसू
उसपे टपक गया |

आँखों के दिये

सुनसान रात में
दर्द के अहसास में
प्यार की प्यास में
जब तुम नहीं पास में ;
टिमटिमाते हैं ,
मेरी आँख के दिये
बनाकर गेम-इश्क;
उस अहसास को
मिटाने की आस में।

शाश्वत


रात के सन्नाटे में
नाचते हैं,
जलती बुझती बिजलियों की तरह;
कभी चमकते कभी बुझते
ये जुगनूं ;
गोया कि इशारा करते हैं-
उठना गिरना, बनना-मिटना ,
जीना-मरना तो शाश्वत है।

प्यार

हमें तो प्यार से प्यार है
प्यार के अहसास से प्यार है
प्यार के नाम से प्यार है
प्यार को सीने में लिए,
मर सकें तो , हमें -
उस प्यारी मौत से प्यार है

3 टिप्‍पणियां:

Shekhar Kumawat ने कहा…

wow !!!!!!!!

bahut khub

achi kavita he


shkehar kumawat

BrijmohanShrivastava ने कहा…

बहुत उत्तम जब आँख का आंसू गिर गया तो एक उम्मीद का दिया जो टिमटिमा रहा था बुझ गया
तनहाई के आलम मे आंखों कि दिये का टिमटिमाना अच्छा है
जुगनुओं का इशारा इस ओर भी होता है कभी ध्यान नही गया लेकिन कवि का ध्यान गया जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि
प्यार अगर सीने मे हो तो मौत से भी प्यार है बहुत शानदार विचार

shyam gupta ने कहा…

ध्न्यवाद, ब्रिज.व शेखर.