....कर्म की बाती,ज्ञान का घृत हो,प्रीति के दीप जलाओ...
..देव मानव दानव ....
मूर्ति देव है जन जीवन का,
मनीषियों का देव ह्रदय है,
समदर्शी हित सभी देव हैं ||
देव वही जो सबको देते,
देव वही जो सब कुछ देते ।
जो सबको बस दे्ता जाये
वह जग में देवता कहाये ॥
सूरज जो गर्मी देता है,
और उजाला देता रहता |
बादल वर्षा करता रहता ||
सागर से मिलते हैं मोती,
नदिया जल देती रहती है |
धरती जाने क्या क्या देती,
सब कुछ वह देती रहती है ||
बृक्ष भला कब फल खाते हैं,
पुष्प कहाँ निज खुशबू लेते |
कांटे भी तो देते ही हैं ,
दुःख के साथ सीख देदेते ||
शास्त्र तभी तो यह कहता है,
देव-तत्व सबमें रहता है |
जग में जो कुछ भी बसता है,
कुछ न कुछ देता रहता है ||
सारी दुनिया देती रहती ,
मानव लेता ही रहता है |
यदि लेकर के हो कृतज्ञ, फिर-
प्रभु इच्छाएं भर देता है ||
जो कृतज्ञ होकर लेता है,
सिर्फ जरूरत भर लेता है |
निज सुख खातिर कष्ट नहीं,
जो , देने वाले को देता है ||
'जग हरियाली युक्त बनाएं-
और प्रदूषण मुक्त बनाएं |'-
जो यह सब भी चिंता करते,
उऋण रहें देवों के ऋण से ||
जो प्रसन्न देवों को रखते,
उनको ही कहते हैं मानव |
अति-सुख अभिलाषा के कारण,
उन्हें सताएं , वे हैं दानव ||
लालच और लोभ के कारण ,
प्रकृति का दोहन जो करते |
वे जो अति भोगी मानव हैं,
कष्ट सभी देवों को देते ||
करें प्रदूषण युक्त धरा को,
अज्ञानी लोभी जो मानव |
मानव पद से वे गिर जाते,
वे सब कहलाते हैं दानव ||
----चित्र गूगल व सुषमा गुप्ता साभार
मूर्ति देव है जन जीवन का,
शास्त्र तभी तो यह कहता है,
जो कृतज्ञ होकर लेता है,
4 टिप्पणियां:
पर्यावरण से प्यार करो,इससे न खिलवाड करो,
यही हमारा प्राण रक्षक, इसको न विषाक्त करो
MY RESENT POST,,,,,काव्यान्जलि ...: स्वागत गीत,,,,,
जो भोग को ही प्राथमिकता दे वह दानव, जो संसाधनों का पुनर्निमाण का भी ध्यान रखे, वह देव।
सटीक सीख देती सुन्दर. रचना ..... लगता है मानव ही सबसे बड़ा दानव है
धन्यवाद ..धीरेन्द्र जी, पांडे जी व संगीता जी ..
---मानव मन में ही सब छुपे हुए हैं ..
एक टिप्पणी भेजें