....कर्म की बाती,ज्ञान का घृत हो,प्रीति के दीप जलाओ...
ऐ हसीं ता ज़िंदगी ओठों पै तेरा नाम हो |
पहलू में कायनात हो उसपे लिखा तेरा नाम हो |
पहलू में कायनात हो उसपे लिखा तेरा नाम हो |
ता उम्र मैं पीता रहूँ यारव वो मय तेरे हुश्न की,
हो हसीं रुखसत का दिन बाहों में तू हो जाम हो |
हो हसीं रुखसत का दिन बाहों में तू हो जाम हो |
जाम तेरे वस्ल का और नूर उसके शबाब का,
उम्र भर छलका रहे यूंही ज़िंदगी की शाम हो |
उम्र भर छलका रहे यूंही ज़िंदगी की शाम हो |
नगमे तुम्हारे प्यार के और सिज़दा रब के नाम का,
पढ़ता रहूँ झुकता रहूँ यही ज़िंदगी का मुकाम हो |
पढ़ता रहूँ झुकता रहूँ यही ज़िंदगी का मुकाम हो |
चर्चे तेरे ज़लवों के हों और ज़लवा रब के नाम का,
सदके भी हों सज़दे भी हों यूही ज़िंदगी ये तमाम हो |
सदके भी हों सज़दे भी हों यूही ज़िंदगी ये तमाम हो |
या रब तेरी दुनिया में क्या एसा भी कोई तौर है,
पीता रहूँ , ज़न्नत मिले जब रुखसते मुकाम हो |
पीता रहूँ , ज़न्नत मिले जब रुखसते मुकाम हो |
है इब्तिदा , रुखसत के दिन ओठों पै तेरा नाम हो,
हाथ में कागज़-कलम स्याही से लिखा 'श्याम' हो ||
हाथ में कागज़-कलम स्याही से लिखा 'श्याम' हो ||
3 टिप्पणियां:
बहुत उम्दा ग़ज़ल कही है,डॉक्टर साहिब.
नगमे तुम्हारे प्यार के और सिज़दा रब के नाम का,
पढ़ता रहूँ झुकता रहूँ यही ज़िंदगी का मुकाम हो |
चर्चे तेरे ज़लवों के हों और ज़लवा रब के नाम का,
सदके भी हों सज़दे भी हों यूही ज़िंदगी ये तमाम हो |
या रब तेरी दुनिया में क्या एसा भी कोई तौर है,
पीता रहूँ , ज़न्नत मिले जब रुखसते मुकाम हो |
है इब्तिदा , रुखसत के दिन ओठों पै तेरा नाम हो,
हाथ में कागज़-कलम स्याही से लिखा 'श्याम' हो |
ये चार शेर तो बहुत ही खूब हैं.
दिल को छू गया आप के लिखने का अंदाज़.
सच में आप अध्यात्म पथ के पथिक हैं.
आपकी कलम को शुभ कामनाएं.
बेहतरीन गज़ल।
---धन्यवाद पान्डे जी व विशाल....सच कहा..अद्यात्म...अधि आत्म..आत्म, आत्मा, स्व, स्वयं के चारों ओर परिव्रत्त....चाहे प्रेम हो,प्रेमिका हो,कोई हो, ईश्वर भक्ति..ग्यान हो सब हम स्वयं के बारे में ही कहते -करते हैं...और अपने आगे ही झुकते हैं....
एक टिप्पणी भेजें